PM Modi Aurangabad Speech औरंगाबाद (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद ज़िले के देव मोड़ के पास एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार को “कट्टा सरकार” नहीं, बल्कि विकास करने वाली “डबल इंजन सरकार” चाहिए।
“फिरौती, दोनाली और रंगदारी” का जिक्र कर विपक्ष पर वार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार अब उस दौर में वापस नहीं जाना चाहता, जब राज्य में रंगदारी, फिरौती और दोनाली का बोलबाला था।उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा –
“बिहार में फिरौती और कट्टा का दौर खत्म हो चुका है। अब जनता विकास, सड़क, शिक्षा और उद्योग चाहती है।”
पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार और मोदी की गारंटी ही बिहार को आगे बढ़ा सकती है।
डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का किया ज़िक्र
प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में पिछले वर्षों में तेजी से विकास किया है।
उन्होंने कहा कि –
“एनडीए सरकार ने हर घर तक बिजली, सड़क और शुद्ध पानी पहुंचाया है।
अब हमारा लक्ष्य है – हर युवा को रोजगार और हर किसान को समृद्धि देना।”
मोदी ने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को नए विकास पथ पर ले जा रही हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ने को बताया ‘एनडीए की वापसी’ का संकेत
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जो एनडीए की वापसी का संकेत देता है।
उन्होंने कहा –
“बिहार की जनता ने जो जोश दिखाया है, उससे साफ है कि नीतीश-मोदी की गारंटी पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है।”
प्रधानमंत्री ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और नए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
महिलाओं और युवाओं को बताया बिहार की ताकत
मोदी ने कहा कि बिहार की महिलाएं और युवा आज राज्य की असली ताकत हैं।उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, जनधन खाता, स्वनिधि योजना और स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाया गया है।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें