PM Kisan Samman Nidhi : रायपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को आज एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देशभर के लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इस किस्त का लाभ प्रदेश के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों को मिलेगा, जिनके बैंक खातों में 494 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।
इधर, पीएम किसान सम्मान निधि के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन आज धमतरी में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल परिसर में दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।
780 बसाहटों को सड़क सुविधा से जोड़ने का शुभारंभ
राज्य स्तरीय समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचा विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4(क) के तहत राज्य में 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 2242 करोड़ रुपये की लागत से 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
स्वसहायता समूहों को 286 करोड़ रुपये की सहायता
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत राज्य के 17,357 स्वसहायता समूहों को
-
चक्रीय निधि,
-
सामुदायिक निवेश निधि,
-
बैंक क्रेडिट लिंकिंग निधि
के रूप में कुल 286 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया