PLGA Battalion , जगदलपुर। बस्तर में नक्सल विरोधी कार्रवाई के बीच सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों की सबसे घातक PLGA बटालियन नंबर-1 का कमांडर बारसे देवा जल्द ही सरेंडर कर सकता है। देवा को बस्तर में खूनी वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता रहा है। वह कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता है।
Road Accident : सूरत के उधना–मगदल्ला रोड पर बेकाबू KTM ने ली युवा की जान
सुरक्षा बलों ने बनाया सुरक्षित रास्ता, जल्द हो सकता है सरेंडर
सूत्रों के मुताबिक बारसे देवा जंगल से बाहर आने के लिए रास्ता तलाश रहा था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सुकमा क्षेत्र में उसके लिए सुरक्षित कॉरिडोर तैयार किया है, जिससे वह बिना किसी खतरे के आत्मसमर्पण कर सके। माना जा रहा है कि सरकार से बातचीत के बाद देवा किसी भी दिन औपचारिक रूप से हथियार डाल सकता है।
PLGA बटालियन नंबर-1 पर पड़ेगा सबसे बड़ा असर
बारसे देवा नक्सलियों की सबसे खतरनाक मिलिट्री विंग बटालियन नंबर-1 का प्रमुख चेहरा है। इलाके में कई बड़े हमले इसी विंग के जरिए अंजाम दिए जाते रहे हैं। यदि यह सरेंडर होता है, तो सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार बटालियन नंबर-1 की ताकत लगभग निष्क्रिय हो जाएगी। इससे बस्तर में नक्सली नेटवर्क को भारी झटका लगेगा।
हिड़मा को भी बड़ा नुकसान, रणनीति तंत्र बिखरने की आशंका
हिड़मा को नक्सली संगठन में सबसे खतरनाक और रणनीतिक कमांडर माना जाता है। बारसे देवा उसके साथ वर्षों से जुड़ा रहा है और कई खूनी घटनाओं में हिड़मा का दाहिना हाथ बताया जाता है। देवा के सरेंडर से हिड़मा के नेटवर्क पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे नक्सलियों की भविष्य की रणनीतियां भी कमजोर होंगी।
बस्तर में लगातार कमजोर हो रहा नक्सल नेटवर्क
बीते कुछ सालों में सुरक्षा एजेंसियों के दबाव, विकास कार्यों में तेजी और स्थानीय समर्थन में कमी के कारण नक्सली संगठन लगातार कमजोर हुआ है। कई बड़े नक्सली कमांडर पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं। अब यदि बारसे देवा भी हथियार डालता है, तो यह अभियान को और मजबूत करेगा।
सरकार की पुनर्वास नीति अहम भूमिका में
छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए बेहतर पुनर्वास नीति लागू की है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि देवा भी इसी नीति के तहत मुख्यधारा में लौटना चाहता है और अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने की इच्छा व्यक्त कर चुका है।
इलाके में बढ़ी हलचल, पुलिस सतर्क
सुकमा और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करने में लगी है कि सरेंडर प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए। इलाके में इंटेलिजेंस भी सतर्क मोड में है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
IndiGo Flights : 228 यात्री और क्रू सुरक्षित, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया
Road Accident : सूरत के उधना–मगदल्ला रोड पर बेकाबू KTM ने ली युवा की जान
Bhopal Accident : आमने-सामने टक्कर में उड़े वाहनों के परखच्चे