बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में जवानों ने मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया. ढेर किए गए नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था और वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र में एक्टिव था. मौके से 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 एवं सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तेलंगाना राज्य समिति, नेपाए, पीजीएलए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर 1 और नक्सलियों की नेशनल पार्क क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली. संयुक्त बलों ने 4 जुलाई को माओवादी उपस्थिति की पुष्टि के बाद अभियान शुरू किया.
एंटी नक्सल ऑपरेशन 4 जुलाई से शुरू हुआ, इस दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही. मुठभेड़ में क्षेत्र की तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर था. उस पर सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं एक 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया.



More Stories
CG News : ब्रिज से 30 टन लोहा गायब होने के बाद कोरबा में रेलवे पटरी भी काट ले गए चोर
TET Exam : TET एग्जाम गाइडलाइन अपडेट ड्रेस कोड उल्लंघन पर परीक्षा केंद्र से लौटाए जाएंगे उम्मीदवार
Raipur Election Observer : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रायपुर के IAS और IPS अधिकारियों की तैनाती, आयोग ने जारी किया आदेश