Categories

January 29, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Petrol-Diesel Price Today : कच्चे तेल में नरमी के बीच तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी हलचल के बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (HPCL, BPCL, IOCL) ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। 29 जनवरी 2026 को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन लागत की वजह से विभिन्न राज्यों के छोटे शहरों में रेट में 10 से 50 पैसे तक का अंतर देखा गया है।

Budget 2026 Updates : ऑपरेशन सिंदूर से आर्थिक रफ्तार तक राष्ट्रपति ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं

महानगरों में आज का भाव (प्रति लीटर):

शहर पेट्रोल (Petrol) डीजल (Diesel)
नई दिल्ली ₹94.77 ₹87.67
मुंबई ₹103.44 ₹90.03
कोलकाता ₹104.95 ₹92.02
चेन्नई ₹100.85 ₹92.54

78 रुपये तक पहुंचा रेट?

देश में सबसे सस्ता ईंधन फिलहाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मिल रहा है, जहाँ टैक्स कम होने के कारण डीजल की कीमत लगभग ₹78.05 और पेट्रोल ₹82.46 प्रति लीटर के आसपास है। यह मुख्य भूमि (Mainland India) के मुकाबले काफी कम है।

कच्चे तेल का गणित और रुपये की चाल

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल 64 से 69 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार कर रही हैं। हालांकि, भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 92 के स्तर के करीब पहुंच गया है, जिससे तेल आयात महंगा हो रहा है। यही कारण है कि कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमतों में उतनी बड़ी कटौती नहीं दिख रही है जितनी उम्मीद की जा रही थी।

About The Author