कोरबा. बारिश से गलियों और घरों में जलभराव को लेकर आक्रोशित नगरवासियों ने दो मंत्रियों और अफसरों के काफिले को रोक दिया. कलेक्टर और एसपी ने गाड़ी से उतरकर लोगों को समझाया तब जाकर नगरवासी शांत हुए और काफिले को जाने दिया. पूरा मामला नगर पंचायत पाली का है.
BRICS ने पहलगाम हमले की निंदा की:मोदी बोले- यह अटैक इंसानियत पर चोट
जानकारी के मुताबिक, पाली के मंगल भवन में आयोजित भूमिपूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम से मंत्रियों का काफिला वापस लौट रहा था. इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं डिप्टी सीएम अरुण साव, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और कलेक्टर अजीत वंसत समेत एसपी सिदार्थ तिवारी के काफिले को ग्रामीणों ने बारिश के बीच रोक दिया.
लोगों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण गलियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घरों में भी पानी घुस गया है. इसके चलते नगरवासियों ने काफिले को रोका.
कलेक्टर के आश्वासन पर शांत हुए नगरवासी
काफिले को रोकने के दौरान पुलिस की गाड़ी पहले रुकी. इसके बाद पुलिसकर्मी बाहर आए, लेकिन नगरवासी मानने को तैयार नहीं थे. उनकी मांग थी कि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन आए और हमसे बात करें. फिर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी अपनी गाड़ी से उतरे और लोगों को समझाने लगे, जहां लोगों ने अपनी बात रखी और समस्या बताई. उनकी बातों को सुनकर कलेक्टर ने जल्द ही समस्या को दूर करने की बात कही. उनके आश्वासन के बाद नगरवासियों ने वाहनों को जाने दिया. काफिले में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी भी मौजूद थे, जहां लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे.
More Stories
Naxalite surrender : 50 लाख के इनामी 27 नक्सली सरेंडर, छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन को बड़ा झटका
Naxalite threat :पूर्व उपसरपंच को नक्सली धमकी, घर पर चिपकाया गया भयभीत करने वाला पर्चा
Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन