रायपुर। चलती ट्रेन में चढ़ने की लापरवाही किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन जब सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा जैसे गुण किसी सुरक्षाकर्मी में हों, तो बड़ा हादसा भी टल सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक समीर खलखो ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक यात्री की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की।
‘चिंतन शिविर 2.0’ का दूसरा दिन योग के नाम, CM साय ने मंत्रियों संग किए विभिन्न आसनों का अभ्यास
यह घटना उस वक्त घटी जब गाड़ी संख्या 07005 (चेरला पल्ली – रक्सौल एक्सप्रेस) स्टेशन से रवाना हो रही थी।राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:05 बजे ट्रेन के आगमन के बाद, निर्धारित ठहराव के पश्चात 11:09 बजे वह स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी। उसी समय एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। यह दृश्य किसी भी गंभीर हादसे में तब्दील हो सकता था,
लेकिन मौके पर ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक समीर खलखो ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए दौड़कर यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।इस प्रयास में उनके साथ सहायक उप निरीक्षक आर. एस. बागड़ेरिया भी उपस्थित थे। घटना के बाद सुरक्षित यात्री ने आरपीएफ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके साहसिक कार्य की सराहना की।
More Stories
Ganna protsaahan raashi : दीपावली से पहले किसानों के चेहरे खिले, गन्ना उत्पादकों को मिला 5.98 करोड़ का तोहफा
Severed Head case: बीच सड़क पर रखे गए कटे सिर ने मचाई सनसनी, वीडियो वायरल
Attempted Murder: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, चार कुख्यात बदमाश पकड़े गए