Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ब्रेकिंग : NH पर लहूलुहान सड़क, पिकअप की चपेट में आया राहगीर

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर, नेशनल हाईवे 130 सी पर तौरेंगा के पास एक भीषण दुर्घटना हो गई। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

उत्तराखंड में प्रकृति का कहर: बादल फटने से सहस्त्रधारा व टपकेश्वर मंदिर प्रभावित

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घायल युवक की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक एनएच 130 सी से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और पिकअप दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसकी मुख्य वजह वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।

About The Author