नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने यात्री से मारपीट कर दी, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल यात्री अंकित दीवान ने अपने चोटिल चेहरे और पायलट के कपड़ों की तस्वीरें साझा करते हुए घटना की जानकारी दी।
घटना के सामने आने के बाद सिविल एविएशन मंत्रालय ने तत्काल जांच के आदेश दिए। एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया। एयरलाइन ने बताया कि पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था और वह दूसरी फ्लाइट का यात्री था। एयरलाइन ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि उन्हें मामले को दबाने का दबाव बनाया गया और जबरदस्ती एक लेटर पर साइन करवा लिया गया। अंकित ने बताया कि उनकी 7 साल की बेटी ने पिता को पिटते और खून से सने चेहरे वाला देखा, जिससे वह सदमे में है।



More Stories
Jeffrey Epstein Case : जेफ्री एपस्टीन मामले में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जारी किए 3 लाख दस्तावेज, क्लिंटन, माइकल जैक्सन और प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें सामने
Smart Study Tips : पढ़ाई में फोकस बढ़ाने के आसान तरीके, जो टॉपर्स अपनाते हैं
OPERATION HAWKEYE : ISIS पर अमेरिका का बड़ा हमला, सीरिया में 70 ठिकाने तबाह