चंडीगढ़। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब को अशांत करने की साजिश में जुटे हैं। इसके लिए पाकिस्तान की ओर से हथियार और हेरोइन भारतीय सीमा में भेजने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विदेश में बैठे आतंकियों और गैंगस्टरों की मदद ली जा रही है।
पाकिस्तान की इस साजिश को नाकाम बनाने के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। सीमा क्षेत्रों में निगरानी को मजबूत किया गया है और तस्करी के नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि सीमा पर तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम हथियारों की तस्करी रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है। हाल ही में कई ड्रोन मार गिराए गए और बड़ी मात्रा में हथियार व नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और पंजाब को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।



More Stories
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!