Pakhanjur Naxalites surrender पखांजूर, 22 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर क्षेत्र में स्थित पखांजूर के महला कैंप में एक बड़ी सफलता मिली है। यहां 50 नक्सली नेताओं ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण कर नक्सली विचारधारा को छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपये के ईनाम घोषित थे।
Shivani Shukla : पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं शिवानी, मोबाइल पर मिला धमकी भरा संदेश
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नेता रामधेर, जो संगठन के केंद्रीय समिति (सीसी) मेंबर हैं, ने अकेले नहीं बल्कि अपने 50 साथियों के साथ यह कदम उठाया है। महला कैंप पखांजूर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां सुबह से ही सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन के बीच उत्साह और हलचल का माहौल बना हुआ था।
रामधेर के आत्मसमर्पण से पहले बड़े नक्सली नेताओं सोनू उर्फ भूपति और रूपेश उर्फ सतीश ने भी इस विचारधारा को छोड़ दिया था। यह सिलसिला अब तीसरी बड़ी कड़ी में आगे बढ़ा है, जो क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की जीत मानी जा रही है।
17 Gamblers Arrested: बलौदाबाजार में जुए के अड्डे पर छापा, 17 गिरफ्तार, ₹1 लाख नकद जब्त
इससे पहले 17 अक्टूबर को बस्तर पुलिस लाइन ग्राउंड में 210 नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया था। उस अवसर पर मुख्यमंत्री सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने नक्सलियों का स्वागत फूलों और संविधान की पुस्तक देकर किया था।



More Stories
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू