रायपुर।’ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है। रायपुर में यूथ कांग्रेस ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन और अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाला। धमतरी जिला अधिवक्ता संघ ने इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
तालाब में खेलते-खेलते डूबीं दो बहनें, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
इससे पहले बिलासपुर में हमले के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही पाकिस्तानी झंडे जलाए गए हैं। बता दें कि मृतकों में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे देश ने आतंकियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस पर पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणाओं के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका। एजेंसियां हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं। देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं। वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे।
More Stories
Administrative Action: प्रशासन का बुलडोजर चला, मदरसा और गौ औषधालय हटाए गए
Bihar Assembly Elections 2025 : नामांकन रैलियों के बीच नेताओं की छत्तीसगढ़ से पटना तक सघन उपस्थिति
Nashedee shikshak video : नशेड़ी शिक्षक का वीडियो वायरल, बच्चों और शिक्षिकाओं के सामने शर्ट उतारकर बैठा