कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। 25 लोगों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान मंगली बाई (60 वर्ष) और बुधियारीन नेताम (70 वर्ष) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सभी पोटपारा बोरई गांव के निवासी थे और चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप