package coordinator resignation राजनांदगांव, 30 सितम्बर 2025 –जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा भूचाल आया है। दशहरा अवकाश के दौरान गैर-शैक्षणिक कार्यों में जबरन ड्यूटी लगाए जाने से नाराज जिलेभर के संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। समन्वयकों का कहना है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से नियुक्त किए गए हैं, न कि राजस्व या अन्य विभागीय कार्यों में लगाने के लिए।
EDITORIAL-5: “रेबीज चूक: पालतू खरोंच पर लापरवाही, जानलेवा भूल”
गिरदावरी कार्य बना विवाद की जड़
राज्य शासन के निर्देश अनुसार 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक गिरदावरी खसरा का भौतिक सत्यापन किया जाना है। इसके लिए संकुल समन्वयकों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है, जबकि उनकी मूल जिम्मेदारी स्कूलों में अध्यापन कार्य का निरीक्षण, शिक्षकों को मार्गदर्शन देना और शिक्षा गुणवत्ता पर निगरानी रखना है।इस आदेश से नाराज होकर जिले के चारों ब्लॉकों – डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया और राजनांदगांव – के कुल 149 समन्वयकों ने अपने-अपने बीईओ कार्यालयों में इस्तीफा सौंपा।
शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा सीधा असर
समन्वयकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया और उन्हें केवल शैक्षिक कार्यों तक सीमित नहीं किया गया, तो जिले में शिक्षा गुणवत्ता अभियान ठप हो सकता है। स्कूलों में निरीक्षण और शिक्षकों को मिलने वाला मार्गदर्शन प्रभावित होगा।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार