बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक गोल बाजार में बुधवार देर रात अपना लॉज के पास स्थित चार दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कपड़े, जूते, बैग और मेवे की दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
असम में अफसर के घर से 92 लाख कैश और 2 करोड़ के जेवर जब्त, CM ने दिए जांच के आदेश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक चारों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
सबसे ज्यादा नुकसान कपड़े और जूते की दुकानों को हुआ है। दुकान संचालकों का कहना है कि लाखों रुपये का माल कुछ ही घंटों में राख हो गया। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने समय पर दमकल पहुंचने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया, लेकिन साथ ही यह भी मांग की कि बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी सिस्टम को और मजबूत किया जाए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन असल कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आसपास की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है I
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार