बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़: नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह केवल एक ज्ञापन नहीं, बल्कि बैकुंठपुर की पीड़ा का दस्तावेज़ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता बदबूदार नालियों और मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का शिकार हो रही है, जबकि बंद स्ट्रीट लाइटें प्रशासन की उदासीनता की पोल खोल रही हैं। सिंह ने सवाल उठाया, “क्या विकास सिर्फ रसूखदारों की सिफारिशों पर होगा? क्या आम आदमी की ज़रूरतें सिर्फ चुनावी भाषणों का हिस्सा बनकर रह जाएंगी?”

नेता प्रतिपक्ष ने 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट किया है कि अब चुप्पी नहीं, जनसुनवाई और कार्रवाई की बारी है। उन्होंने गेज बांध में पंप हाउस की स्थापना, बस स्टैंड पर बड़े RO वॉटर कूलर, प्रेमाबाग मंदिर परिसर में बोर और पानी टंकी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। बाबू कॉलोनी और डबल स्टोरी कॉलोनी में टूटी और खुली नालियों से गंदगी और हादसों का खतरा बना हुआ है। गौरवपथ रोड पर महीनों से बंद स्ट्रीट लाइटों से असुरक्षा का माहौल है।
ज्ञापन में प्रेमाबाग में मुर्गी हैचरी को हटाने, सामुदायिक भवन के निर्माण और गेज नदी में गिरने वाले नालों से पहले ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग भी शामिल है। सिंह ने पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं पर नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बैकुंठपुर की जनता चुप नहीं बैठेगी। “अब बहाने नहीं चलेंगे – जवाब चाहिए, और जवाब सिर्फ काम से ही मान्य होगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा। यह ज्ञापन सिर्फ मांगों का पुलिंदा नहीं, बल्कि दर्द, उपेक्षा और आशा की कहानी बयां करता है।
More Stories
3 मौत का LIVE वीडियो…लोगों का गुस्सा भड़क गया
लूडो-किंग गेम में सट्टेबाजी, बिलासपुर पुलिस ने किया इस रैकेट का भंडाफोड़
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर भर्ती, ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित