Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ऑपरेशन निश्चय: अभनपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करते 3 आरोपियों को दबोचा

स्रोत – रायपुर पुलिस

रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय के नेतृत्व में) और थाना अभनपुर (निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में) की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम ने अभनपुर क्षेत्र में चण्डी मोड़ तिराहे के पास नाकेबंदी कर एक कार को रोका। कार में सवार दुर्ग निवासी तीन व्यक्तियों – भूषण चंदेल (28), पवन मनहरे (39) और जितेन्द्र दशरिया (20) को गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 750 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 7,95,000 रुपये), तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 13,25,000 रुपये है।

इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. राकेश सोनी, अमित वर्मा तथा थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक सोमन सिन्हा, आर. सुधीर तिर्की, अविनाश कोसरिया, मधुसूदन सिन्हा, एहतेसाम अली एवं दिनेश मसकोले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 453/2025 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

About The Author