Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा Live : मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएसआर मद, उद्योग, जल-जीवन मिशन सहित खराब सड़कों को लेकर सदन में गूंजेगा मुद्दा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की तरह आज भी सदन में हंगामा होने के आसार है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विभागों से जुड़े प्रश्न लगाए गए हैं. वहीं 4 ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं.

हंगामेदार होगा आज का दिन

विधायक राजेश अग्रवाले एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रेडी टू ईट योजना को लेकर सवाल उठाएंगे. वहीं, विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार के मुद्दे से ध्यान आकृष्ट करेंगी और विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा राज्य में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाएंगे.

चार याचिकाएं की जाएगी पेश

इसके अलावा, आज सदन में चार याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी. ये याचिकाएं विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकर और सावित्री मंडावी पेश करेंगे. वहीं सदन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप प्रस्तुत करेंगे.

About The Author