सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के ओड़गी तहसील अंतर्गत ग्राम भाड़ी में डायरिया फैलने की शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एस. जयवर्धन (IAS) ने तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए।
Kendriya Vidyalaya : गृह मंत्रालय के अधीन खुलेंगे 7 नए KV, शिक्षा मंत्रालय ने मांगा प्रस्ताव
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार (नाम यदि ज्ञात हो) स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तुरंत ग्राम भाड़ी पहुँचे और प्रभावित लोगों का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, गांव में कई ग्रामीण उल्टी-दस्त (डायरिया) की चपेट में आ गए हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताई पिछले…
जिला प्रशासन ने बीमारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड में काम करना शुरू कर दिया है। प्रभावित ग्राम भाड़ी में लोगों ने बताया कि पिछले [यहां समय अवधि/कारण जोड़ें, जैसे: तीन-चार दिनों से] उन्हें लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। ग्रामीणों का प्राथमिक तौर पर मानना है कि यह प्रकोप दूषित पेयजल के सेवन के कारण फैला है।
प्रशासनिक टीम ने गाँव में स्वास्थ्य शिविर स्थापित कर डायरिया पीड़ितों का उपचार शुरू कर दिया है। साथ ही, बीमारी के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पानी के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सीएमएचओ और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे गाँव के पेयजल स्रोतों की गहन जांच करें और तत्काल सफाई व शुद्धीकरण सुनिश्चित करें, ताकि बीमारी का फैलाव रोका जा सके। गंभीर मरीजों को तत्काल उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार