मरवाही|’ छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आ रहे अवैध धान के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मरवाही क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अवैध धान परिवहन रोकने की कोशिश के दौरान एक बोलेरो चालक ने एसडीएम की कार्रवाई में अड़ंगा डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से अवैध रूप से धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश की जा रही थी। मरवाही एसडीएम को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई में खलल डालते हुए टीम को गुमराह करने की कोशिश की।
हालांकि प्रशासन की सतर्कता से बोलेरो चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी और किसी भी तरह की बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज