Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Paytm

Paytm

अब हर पेमेंट पर मिलेगा सोने जैसा इनाम! Paytm ने शुरू की नई स्कीम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड

नई दिल्ली, 7 नवंबर 2025। डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास और दिलचस्प ऑफर की घोषणा की है। अब यूजर्स को हर ट्रांजैक्शन पर गोल्ड कमाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने बताया कि अब Paytm के लॉयल्टी पॉइंट्स को डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा, जिससे यूजर्स को पेमेंट करने पर भी इनाम के रूप में “सोना” मिलेगा।

Paytm की मालिक कंपनी One97 Communications ने गुरुवार को इस नई सुविधा की जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ट्रैवल प्लेटफॉर्म का नया वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसमें एक स्मार्ट AI असिस्टेंट शामिल है जो यूजर्स को बुकिंग और अन्य कार्यों में मदद करेगा।

Bitcoin Crash 2025 : साल की सबसे बड़ी गिरावट, 1 ट्रिलियन डॉलर डूबे – जानें क्या है वजह?

 अब हर पेमेंट पर ‘गोल्डन इनाम’

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब Paytm पर की गई P2P (पर्सन टू पर्सन) और UPI पेमेंट्स “गोल्डन” बन गई हैं। यानी जब भी कोई यूजर ऐप से पैसे भेजेगा, बिल पे करेगा या ऑनलाइन खरीदारी करेगा, उसे गोल्ड पॉइंट्स के रूप में इनाम मिलेगा। इन पॉइंट्स को बाद में डिजिटल गोल्ड में बदलकर यूजर्स सेविंग्स या निवेश के रूप में रख सकते हैं।

 डिजिटल गोल्ड कैसे करेगा काम

Paytm के अनुसार, यूजर्स द्वारा अर्जित किए गए गोल्ड पॉइंट्स Paytm Gold Wallet में जुड़ेंगे। वहां से वे अपने पॉइंट्स को 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड में कन्वर्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह कदम डिजिटल फाइनेंस और स्मार्ट सेविंग को बढ़ावा देगा।

 AI असिस्टेंट से मिलेगा बेहतर अनुभव

Paytm ने अपने ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म में भी बड़ा अपडेट किया है। अब इसमें मौजूद AI असिस्टेंट यूजर्स को फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट बुकिंग के दौरान स्मार्ट सुझाव और ऑफर जानकारी देगा।

इस नई स्कीम के साथ Paytm का मकसद है कि लोग डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ सेविंग और निवेश की दिशा में भी कदम बढ़ाएं।

About The Author