अंडमान। रविवार सुबह अंडमान सागर में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप सुबह 7:03 बजे समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
CG – पुलिस की कई टीम तलाश रही फरार परदेशिया बदमाश तोमर बंदुओं को
भूकंप का केंद्र 6.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 95.05 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के नुकसान या खतरे की सूचना नहीं मिली है।
प्रशासन और संबंधित एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगरानी कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
More Stories
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 6 बड़े फैसले, किसान संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ मंजूर
मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी 7 आरोपी बरी, जज ने कहा- “साध्वी बाइक की मालिक जरूर लेकिन बाइक उसके पजेशन में था इसका सबूत नहीं”
पीएम किसान से लेकर उज्ज्वला तक, इन योजनाओं के लाभार्थियों का नए सिरे से होगा ऑडिट; क्या असर?