रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तेजी ला दी है. इसी कड़ी में NIA की टीम आज रायपुर के समता कॉलोनी स्थित मृतक दिनेश मिरानिया के घर पहुंची. टीम ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान एनआईए की टीम ने दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया, पुत्र शौर्य और पुत्री लक्षिता से पूछताछ कर घटना के समय की परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, फायरिंग में दो घायल
जानकारी के अनुसार एनआईए (NIA) के पांच सदस्यीय टीम मिरानिया निवास पहुंची. एनआईए अधिकारी करीबन शाम 7:25 के आस-पास समता कॉलोनी स्थित मिरानिया निवास पहुंचे हुए थे. मिरानिया परिवार के सदस्यों से एनआईए सात बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है.
बता दें कि समता कॉलोनी, रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे पूरे परिवार का खुशहाल पल दर्दनाक त्रासदी में बदल गया.



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया