25 लाख का इनामी नक्सली समेत दो नेता (two leaders) ढेर होने की खबर : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। ‘ऑपरेशन प्रयास’ के तहत, कांकेर-बस्तर जिले से सटे रेतेगांव कारेकट्टा के बीच मंडा पहाड़ में यह बड़ी कार्रवाई चल रही है। भारी बारिश के बावजूद, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने नक्सलियों के ठिकाने को सफलतापूर्वक घेर लिया, जिसके बाद दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी शुरू हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। खबर है कि इस कार्रवाई में 25 लाख रुपये का (two leaders) इनामी नक्सली विजय रेड्डी (SZCM रैंक) और डीवीसी रैंक का नक्सली लोकेश सलामे (two leaders) मारे गए हैं। हालांकि, पुलिस विभाग ने अभी तक इन मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए, पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आईटीबीपी की एक बैकअप टीम को भी मौके पर भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के कुछ और बड़े लीडर भी इस घेराबंदी में फंसे हुए हैं, जिससे यह ऑपरेशन एक बड़ी सफलता में बदल सकता है। सुरक्षा बल फिलहाल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
14 August: Major historical events, fasts and festivals of India and the world
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार