Categories

November 23, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ताड़पाला क्षेत्र में कर्रेगुट्टा पहाड़ पर नया सुरक्षा कैंप स्थापित, डीआरजी–एसटीएफ–कोबरा ने दुर्गम परिस्थितियों में पूरा किया मिशन

बीजापुर। नक्सल प्रभावित और अत्यंत संवेदनशील माने जाने वाले ताड़पाला क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना उसूर के अंतर्गत करेगुट्टा पहाड़ पर नया सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैंप सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया गया है। यह पहल बीजापुर जिले में सुरक्षा सुदृढ़ करने और विकास गतिविधियों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।

कैंप स्थापना अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 205, कोबरा 210 और केरिपु 196 की संयुक्त टीमों ने हिस्सा लिया। दुर्गम पहाड़ी इलाका, सड़क संपर्क का अभाव, लगातार IED धमाकों का खतरा, और पानी जैसी बुनियादी चुनौतियों के बावजूद जवानों ने साहस और अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय दिया।

Chhattisgarh Assistant Professor Recruitment : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बढ़ावा, 125 सहायक प्राध्यापक पदों पर सीधी भर्ती का ऐतिहासिक निर्णय

अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगातार लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया गया, जिससे टीमों को सामग्री और संसाधनों की आपूर्ति संभव हो सकी।

कैंप निर्माण के दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP), आईजी, डीआईजी और एसपी बीजापुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवानों का उत्साह बढ़ाया। विशेष रूप से, कई अधिकारियों ने ताड़पाला कैंप में रात्रि विश्राम भी किया और सुरक्षा बलों के साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

प्रशासन का कहना है कि इस कैंप से अब आस-पास के इलाकों में सुरक्षा वातावरण मजबूत होगा, ग्रामीणों तक सरकारी योजनाएँ तेज़ी से पहुँचेंगी और विकास कार्यों की राह आसान होगी। स्थानीय लोगों में भी इस कदम को लेकर उम्मीद बढ़ी है कि अब क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा का नया अध्याय शुरू होगा।

About The Author