Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में खुलेंगे नए साइबर थाने, ठगी और साइबर अपराध पर होगी कड़ी निगरानी

रायपुर। ठगी और साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 9 जिलों में नए साइबर थाने खोलने का निर्णय लिया है। मार्च 2024 और मार्च 2025 के स्टेट बजट में इसके लिए योजना घोषित की गई थी, और नवंबर में इन थानों की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

DSR 26 DEC 2025: रायपुर:-अफीम तस्करी, सड़क हादसे और मारपीट समेत कई आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने आदेश जारी कर दिया है कि जनवरी से ये थाने संचालित किए जाएं। वर्तमान में राज्य में केवल पांच रेंज स्तरीय साइबर थाने काम कर रहे हैं। नए जिलों में थाने खुलने से इन रेंज थानों पर अपराध मामलों का दबाव कम होने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि वर्तमान रेंज साइबर थाने सीमित संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं, ऐसे में नए जिलों के थानों में पर्याप्त विवेचक, स्टाफ और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी है। इससे आम नागरिकों को तेजी से सुरक्षा और शिकायतों का समाधान मिल सकेगा।

About The Author