Categories

September 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ब्रेकिंग : जमीन बेचने से इनकार पर 4 मर्डर: रायगढ़ हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में यह बात सामने आई है कि हत्याकांड का कारण चरित्र शंका था। इस निर्मम वारदात को मृतक बुधराम सिदार के पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने एक नाबालिग के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

बम से उड़ाने की धमकी के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट में हाई अलर्ट, जांच के बाद ही प्रवेश

पुलिस के अनुसार, लकेश्वर पटेल ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वह बुधराम सिदार और उसके परिवार को शक की नजर से देखता था, जिसके चलते उसने इस भयानक घटना को अंजाम देने की साजिश रची। इस साजिश में उसने एक नाबालिग को भी शामिल किया। दोनों ने मिलकर बुधराम सिदार और उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि लकेश्वर पटेल और नाबालिग दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद कर लिए हैं।

यह घटना खरसिया के ठुसेकेला गांव में हुई थी, जहां बुधराम सिदार और उसके परिवार के सदस्यों के शव उनके घर में मिले थे। घटना के बाद से ही पुलिस टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी और सबूतों को जुटाने में लगी हुई थी। पुलिस के इस त्वरित खुलासे से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, बल्कि जनता में भी पुलिस की कार्यशैली के प्रति विश्वास बढ़ा है।

About The Author