Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Negligence In Welcoming leaders : नेताओं के स्वागत में छात्रों को खड़ा कराना पड़ा भारी, हेड मास्टर सस्पेंड; शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई

सूरजपुर। जिले की पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में विद्यार्थियों से नेताओं का स्वागत कराए जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के प्रधान पाठक राम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राम सिंह वर्तमान में इसी शाला में पदस्थ थे।

यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच में यह पाया गया कि नेताओं के आगमन के दौरान छात्रों को लाइन में खड़ा कर उनका स्वागत कराया गया, जो शिक्षा नियमों और बाल अधिकारों का उल्लंघन है। रिपोर्ट में प्रधान पाठक के साथ-साथ अन्य संबंधित व्याख्याताओं की भी लापरवाही सामने आई है।

Changes In Police System : सभी जिलों में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया ऐलान

डीईओ ने बताया कि स्कूल समय में बच्चों का उपयोग किसी भी प्रकार के राजनीतिक या गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए नहीं किया जा सकता। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान पाठक को निलंबित किया गया है, जबकि अन्य दोषी शिक्षकों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि छात्रों की पढ़ाई से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले ने शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

About The Author