Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सलियों का छुपाया राशन बरामद, पुलिस ने माओवादियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील की

गरियाबंद। मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तौरेंगा जंगल में जिला बल गरियाबंद (ई-30) और सीआरपीएफ कोबरा 207 वाहिनी की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया. जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, वहां मौजूद नक्सली उनकी आहट पाकर घने जंगलों में भाग निकले. वहीं सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां और राशन बरामद की है. हालांकि इस दौरान वहां मुठभेड़ की स्थिति नहीं बनी.

बता दें, यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत संचालित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को नक्सल गतिविधियों से मुक्त कराना और ग्रामीण इलाकों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इंदागांव एरिया में खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी. इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके.

तांबे के गागर में फंसा दो साल का मासूम, दुकानदार ने हथौड़ा-छैनी से काटकर निकाला सुरक्षित

गरियाबंद पुलिस ने संपर्क करने के लिए नंबर जारी करते हुए नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षित, सम्मानजनक और पुनर्वास की सुविधा दी जाती है. इच्छुक व्यक्ति आत्मसमर्पण हेतु नजदीकी थाना, पुलिस चौकी, कैंप अथवा फोन नंबर 94792-27805 पर संपर्क कर सकते हैं.

आत्मसमर्पण करने वालों को मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:

  • बिना डर और स्वतंत्रता के साथ सामान्य जीवन
  • परिवार के साथ सुखमय जीवन और सामाजिक पुनर्वास
  • स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण
  • निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
  • आवास की सुविधा
  • पात्रतानुसार शासकीय नौकरी का लाभ.

About The Author