Naxalite surrender नारायणपुर, 8 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से वांछित ₹70 लाख के इनामी डिप्टी कमांडर समेत 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वालों में 9 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं, जो कई वर्षों से बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे।
बिरनपुर हत्याकांड: 2 साल बाद ट्रायल शुरू, विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज होंगे
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि समर्पित नक्सली अबूझमाड़, ओरछा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय थे। ये सभी पुलिस बलों, ग्रामीणों और विकास कार्यों पर हमले, आईईडी विस्फोट और हत्याओं जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं।
urla knife attack: उरला में देर रात हमला, होटल संचालक घायल, बदमाश मोबाइल और रुपये लूटकर भागे
बस्तर रेंज में नक्सलवाद को करारा झटका
इस सामूहिक आत्मसमर्पण से न केवल नारायणपुर जिले में नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, बल्कि बस्तर रेंज में सुरक्षा बलों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी नक्सली मुख्यधारा में लौट सकते हैं।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार