Naxalite surrender तेलंगाना | छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना स्टेट कमेटी के टॉप नक्सली लीडर कोय्याड़ी संबय्या उर्फ आज़ाद सहित 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, अभी रा ज्य पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी सामने आई है।
IND vs SA : क्या कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से होंगे बाहर? जानें पूरी वजह
40 लाख का इनामी था नक्सली आज़ाद
आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे बड़ा नाम आज़ाद का है, जो लगभग दो दशकों से माओवादी संगठन की शीर्ष रणनीतिक टीम में शामिल रहा है।
-
आज़ाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में सक्रिय था।
-
उस पर 40 लाख से अधिक का इनाम घोषित था।
-
वह कई बड़े हमलों और नक्सली गतिविधियों की मास्टरमाइंडिंग में शामिल रहा।
तकनीकी टीम का प्रमुख भी सरेंडर
इसके साथ ही अब्बास नारायण उर्फ रमेश, जो माओवादी संगठन की तकनीकी टीम का प्रभारी था, उसने भी हथियार डाल दिए हैं। रमेश रामागुंडम क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था और कई अभियानों में उसकी भूमिका रही है।
एक महीने पहले हुआ था ऐतिहासिक सरेंडर
लगभग एक माह पहले नक्सली पोलित ब्यूरो मेंबर वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति और CCM रूपेश ने सरेंडर किया था। इनके साथ तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के कुल 283 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।
इस बड़े सरेंडर के बाद नक्सली संगठन लगातार कमजोर होता दिख रहा है। अब लगातार सीनियर लीडर्स भी हथियार डाल रहे हैं।



More Stories
Chhattisgarh High Court decision : छत्तीसगढ़ हाई-कोर्ट ने पिता को अविवाहित बेटी का भरण-पोषण और शादी का खर्च देने का आदेश बरकरार रखा
Avaidh Sharaab Network : गुड़ फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध शराब निर्माण, पांच गिरफ्तार
Chhattisgarh Guideline Rate Increase : गाइडलाइन दर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान: कांग्रेस पर लगाया जमीन साज़िश का आरोप, कहा—‘मध्य वर्ग और किसानों के हित में लिया गया फैसला’