Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Naxal Rehabilitation Scheme : “मां की भावुक अपील, ‘बेटा अब लौट आओ’ — नक्सली कमांडर हिड़मा और बारसे देवा की माताओं ने की मुख्यधारा में लौटने की गुहार”

Naxal Rehabilitation Scheme :रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा की माताओं का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों माताएं अपने बेटों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही हैं। वीडियो में वे रोते हुए कहती नजर आ रही हैं – “बेटा अब लौट आओ, मां घर बुला रही है।”

Major Action In Mahasamund : 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की जब्ती

हिड़मा की मां ने कहा – “अब लौट आ बेटा, जंगल छोड़ दे”

नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा की मां माड़वी पुंजी ने वीडियो में कहा, “उसे (हिड़मा) को लौट आने कह रही हूं, लेकिन वह नहीं आ रहा है। अब मैं क्या करूं? अगर आसपास रहता तो जंगल में ढूंढने भी जाती। बेटा, वापस आजा… यहां मेहनत करोगे, कमाई करोगे और चैन से रहोगे।”
उनकी यह अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के दिलों को छू रही है।

बारसे देवा की मां बोलीं – “घर में अब नांगर-कूली करने वाला कोई नहीं”

वहीं, बारसे देवा की मां बारसे सिंगे ने भी भावुक अपील करते हुए कहा, “घर पर रहकर भी कमाई करके जी लेंगे। मैंने उसे कहा था मत जाओ, लेकिन वह फिर भी चला गया। अब घर में नांगर-कूली करने वाला कोई नहीं है। अगर वह घर लौट आए, सरेंडर कर ले और यहीं रहकर मेहनत करे, तो यही बेहतर रहेगा।”

सरकार ने दिया पुनर्वास का भरोसा

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार की टीम सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के आश्रित ग्राम पुवर्ती पहुंची थी, जहां दोनों नक्सली कमांडरों के परिवार रहते हैं।
इस मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने हिड़मा की मां माड़वी पुंजी और बारसे देवा की मां बारसे सिंगे से मुलाकात की और उनके साथ भोजन भी किया।

About The Author