Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Naxal Encounter: मारडेपल्ली के जंगल में मुठभेड़, 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एकाउंटर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है.  तीन वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया हैं. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है. इसकी पुष्टि अल्लुरी सीताराम जिले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने की है .

जानकारी के मुताबिक, किंतुपुरु फॉरेस्ट क्षेत्र में तड़के सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने  तीन शीर्ष नक्सली कमांडर गिराए हैं. मौके से हथियार भी बरामद हुआ है.

जनशताब्दी एक्सप्रेस में युवक की हार्ट अटैक से दुखद मौत, रायपुर स्टेशन पर घंटों पड़ा रहा शव: GRP की लापरवाही पर उठे सवाल

बड़े नक्सली लीडर ढेर

मुठभेड़ में जवानों ने 2 से 3 नक्सलियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है मारे गए नक्सली में , केंद्रीय समिति का सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय , विशेष जोनल समिति (AOBSZC) की सदस्य वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा, एक अज्ञात शामिल हैं. मौके से दो AK-47 राइफलें और भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

About The Author