रायपुर। आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम समाज के युवाओं से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि हिंदू समाज का एक पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें माता जगदंबा की आराधना की जाती है। करोड़ों श्रद्धालु गरबा और अन्य धार्मिक आयोजनों में आस्था के साथ शामिल होते हैं।
डॉ. राज ने कहा कि गरबा कोई सामान्य नृत्य नहीं है, बल्कि यह देवी दुर्गा की आराधना के लिए किया जाने वाला भक्तिपूर्ण लोकनृत्य है, जो जीवन के चक्र और शक्ति की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है। ऐसे में यदि मुस्लिम समाज मूर्ति पूजा में आस्था नहीं रखता है तो उन्हें गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मुस्लिम युवक-युवती वेशभूषा और परंपरा का सम्मान करते हुए समिति से अनुमति लेकर भाग लेना चाहते हैं, तो इसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी। लेकिन गलत नीयत से गरबा स्थलों में प्रवेश कर उपद्रव करने का प्रयास हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करता है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचा सकता है।



More Stories
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live