Navratri Garba Festival रायपुर, 29 सितंबर 2025 – नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांस्कृतिक उल्लास चरम पर है। इसी उत्सव को और भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड की दो चर्चित हस्तियां – भक्ति गायिका अनुराधा पौडवाल और अभिनेत्री अदा शर्मा – सोमवार सुबह मुंबई से रायपुर पहुंचीं।
रायपुर एयरपोर्ट पर दोनों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। उनके प्रशंसकों की भीड़ ने वहां खासा उत्साह दिखाया और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी।
अनुराधा पौडवाल, जो दशकों से भक्ति संगीत की दुनिया में एक सम्मानित नाम हैं, इस बार रायपुर के एक प्रमुख गरबा कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगी। वे अपने आध्यात्मिक और मधुर भजनों के माध्यम से नवरात्रि के इस महोत्सव को भक्तिमय रंग देंगी।
Kargil shutdown after Leh violence : अब तक 4 की मौत और 70 से ज्यादा घायल
वहीं, अभिनेत्री अदा शर्मा, जिन्हें हाल ही में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में उनके दमदार अभिनय के लिए व्यापक प्रशंसा मिली, गरबा नाइट में युवाओं की पसंदीदा सेलिब्रिटी के रूप में मंच साझा करेंगी। अदा की मौजूदगी से गरबा महोत्सव में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



More Stories
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”