Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Navi Mumbai Fire: शॉर्ट सर्किट या कुछ और? वाशी बिल्डिंग अग्निकांड की जांच शुरू, 4 जानें गईं

Navi Mumbai Fire नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सोमवार देर रात दिवाली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। वाशी के सेक्टर 14 में स्थित रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी भीषण आग ने देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।

Asrani Demise : महज 20 लोगों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार ‘शोले’ के जेलर से लेकर कॉमेडी किंग तक का सफर हुआ

पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग देर रात करीब 12:30 बजे 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी। आग की तेज लपटों और धुएं के कारण पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई।

Fraud case: 1% रिटर्न के जाल में फंसे ग्रामीण, 6 करोड़ की ठगी की गई

दमकल विभाग की आठ गाड़ियों और लगभग 40 कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

दुर्भाग्यवश, इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला, एक पुरुष, एक महिला और 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

About The Author