Navi Mumbai Fire नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सोमवार देर रात दिवाली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। वाशी के सेक्टर 14 में स्थित रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी भीषण आग ने देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग देर रात करीब 12:30 बजे 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी। आग की तेज लपटों और धुएं के कारण पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई।
Fraud case: 1% रिटर्न के जाल में फंसे ग्रामीण, 6 करोड़ की ठगी की गई
दमकल विभाग की आठ गाड़ियों और लगभग 40 कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
दुर्भाग्यवश, इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला, एक पुरुष, एक महिला और 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।



More Stories
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!