Murder Revealed रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चांदमारी डबरी हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दा फाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में शामिल दो युवकों, सुरेश यादव (26) और अजीत कुमार यादव (23) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी कैलाश सारथी (19) की हत्या मामूली गाली-गलौज के बदले की भावना से योजना बनाकर की।
एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मृतक कैलाश का शव 22 अक्टूबर की सुबह डबरी में पानी पर तैरता हुआ मिला। जांच में मृतक के सिर में गंभीर चोट, कान कटे होने और गले पर नाखून के निशान पाए गए। घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान यह संकेत दे रहे थे कि हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए डबरी में फेंका गया।
जांच में यह सामने आया कि घटना की रात कैलाश को आरोपी सुरेश और अजीत के साथ देखा गया था। सुरेश ने पहले से छिपाई हुई लोहे की रॉड से वार किया, जबकि अजीत ने पेचकस का इस्तेमाल किया। दोनों ने मिलकर कैलाश की हत्या की और फिर शव को पानी में फेंक दिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पेचकस और मृतक का मोबाइल आरोपियों के बताए स्थान से बरामद किया। सुरेश के पहने कपड़े भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया है।
जांच अभी जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप