आईपीएल 2025 में अगर किसी टीम ने सबसे शानदार वापसी की है, तो वो है Mumbai Indians’। कुछ दिन पहले तक अंक तालिका में नीचे संघर्ष कर रही यह टीम अब टॉप-4 में अपनी जगह बना चुकी है। जहां 12 अप्रैल को मुंबई की टीम नौवें स्थान पर थी और प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म मानी जा रही थीं, वहीं अब कुछ ही मुकाबलों में जीत दर्ज कर यह टीम सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस धमाकेदार कमबैक ने बाकी टीमों को साफ संकेत दे दिया है कि मुंबई को हल्के में लेना अब भारी पड़ सकता है।
नौवें से तीसरे नंबर तक की धमाकेदार छलांग
Mumbai Indians’ ने 12 अप्रैल को जिस स्थिति में खुद को पाया था, वहां से वापसी करना किसी करिश्मे से कम नहीं था। लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और 23 अप्रैल को जीत के बाद तीसरे स्थान पर काबिज हो गई। अंक तालिका में चार टीमें फिलहाल 10-10 अंकों के साथ बराबरी पर हैं, लेकिन मुंबई का नेट रन रेट सबसे बेहतर है, जिसने उसे बाकी टीमों से ऊपर पहुंचा दिया है।
रोहित और सूर्या ने संभाली जिम्मेदारी
मुंबई के इस बदलाव में सबसे बड़ा योगदान रहा बल्लेबाजों का। हार्दिक पांड्या पहले ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, अब रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ी पारियां खेलनी शुरू कर दी हैं। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह भले ही ज्यादा विकेट नहीं ले रहे, लेकिन वह रन रोकने में सफल रहे हैं। दूसरी तरफ, ट्रेंट बोल्ट लगातार प्रभावशाली गेंदबाज़ी कर रहे हैं। टीम का हर विभाग फिलहाल लय में नजर आ रहा है।
आगे की राह आसान नहीं, लेकिन उम्मीदें मजबूत
हालांकि तीसरे स्थान पर पहुंचने के बाद भी Mumbai Indians’ की राह आसान नहीं है। आने वाले मुकाबले लखनऊ सुपरजाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैं, जो किसी भी लिहाज से आसान नहीं माने जा सकते। अगर टीम मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखती है, तो यह न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचेगी, बल्कि एक बार फिर चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार बन सकती है।
मुंबई की यही खासियत है—जब ये टीम लय में आती है, तो फिर इसे रोकना मुश्किल हो जाता है।



More Stories
T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान का समर्थन क्या बनेगा उसके बाहर होने की वजह
IND vs NZ T20 Match : क्रिकेट फैंस के लिए जरूरी खबर IND vs NZ मैच में लागू होंगे नए नियम
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव