Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

moving car stunts: वायरल होने के चक्कर में किया जानलेवा स्टंट, पुलिस ने दिखाई सख्ती

moving car stunts दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ | 7 अक्टूबर 2025| इंस्टाग्राम पर कुछ सेकंड की प्रसिद्धि पाने की चाहत, युवाओं को किस हद तक ले जा सकती है – इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में देखने को मिला। यहां छह युवकों ने चलती कार में खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन यह वायरल होना अब उनकी जेब और इज्जत – दोनों पर भारी पड़ गया।

Chhattisgarh Government Appointment :स्थानीय विकास को मिलेगी रफ्तार, समितियों के अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त

मिली जानकारी के मुताबिक, युवकों ने चलती कार के दरवाजे खोलकर सड़क पर स्टंट किया और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से कर दी।

ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो की बारीकी से जांच कर युवकों की पहचान की और उन्हें थाने बुलाया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी युवकों पर ₹3100-₹3100 का जुर्माना लगाया और उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।

Negligence of a quack doctor: 8 साल के बच्चे की मौत पर सरगांव पुलिस अलर्ट, जांच शुरू

सोशल मीडिया का जुनून बन सकता है जानलेवा
दंतेवाड़ा पुलिस ने आम जनता, खासकर युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के चक्कर में इस तरह की जानलेवा हरकतों से बचें। एक वायरल रील की कीमत किसी की जान से ज्यादा नहीं हो सकती।

About The Author