Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

बेटे के जन्मदिन पर मां की हत्या, बालोद में दिल दहला देने वाली वारदात – बहू से चल रही पूछताछ

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां बेटे के जन्मदिन के दिन ही उसकी मां की हत्या कर दी गई। यह वारदात बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा की है। मृतका की पहचान 65 वर्षीय गीता बाई देवांगन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गीता बाई का बेटा टुकेन्द्र देवांगन, जो कृषि दुकान संचालक है, अपने दोस्तों के साथ विशाखापट्टनम में जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी मां की हत्या हो गई है। खबर मिलते ही वह तुरंत बालोद के लिए रवाना हुआ।

इंदौर बना देश का पहला AI-आधारित ट्रैफिक सिग्नल वाला शहर, ट्रैफिक जाम में 30% की कमी

घटना की सूचना पर बालोद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्च्युरी में भेजा गया है, जहां बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

घटना के समय घर में बहू अकेली थी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

About The Author