Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मशरूम बीनने गए युवक पर हाथी ने किया हमला, इधर हाथियों के झुंड ने घरों और फसलों को किया तहस-नहस

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। एक तरफ जहां जंगल में मशरूम बीनने गए एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया, वहीं दूसरी ओर हाथियों के एक झुंड ने कई गांवों में घुसकर घरों और फसलों को तहस-नहस कर दिया है। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

गरियाबंद जंगल में नक्सलियों का छुपा सामान बरामद, CRPF ने किया नष्ट

 

मशरूम बीनने गए युवक पर हमला

यह घटना पोड़ी उपरोड़ा वन परिक्षेत्र के सिंदिया गांव की है। यहां रहने वाला 24 वर्षीय पवन कुमार अपने दोस्त के साथ जंगल में मशरूम बीनने गया था। तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। पवन कुमार हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। गांव वालों की मदद से घायल पवन को कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

इसी बीच, 12 हाथियों का एक झुंड रजगामार और भैंसमा क्षेत्र में घुस आया है। इस झुंड ने घरों और फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने ग्रामीणों के घरों की दीवारों को तोड़ दिया और अनाज व धान की फसलों को रौंद डाला। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

वन विभाग के अधिकारी इन हाथियों की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें वापस जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पुरानी है और विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने से उनकी जान और माल दोनों को खतरा है।

About The Author