money laundering case रायपुर | 3 अक्टूबर 2025| देशभर में साइबर अपराधों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बड़ा अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े बहुचर्चित मामले में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है, जिसमें रायपुर ज़ोनल कार्यालय की भूमिका सबसे अहम रही है।
हादसा दिल दहला देने वाला: युवक के सिर पर आई जानलेवा चोटें
ईडी ने देश के 28 से अधिक शहरों में फैले अपने कार्यालयों के माध्यम से एक समन्वित कार्रवाई शुरू की है। रायपुर जोन ने सबसे बड़े अवैध बेटिंग रैकेट की जांच करते हुए अब तक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी 8,000 करोड़ रुपये की अपराध की आय (Proceeds of Crime – PoC) की पहचान की है।
Mermaid Syndrome : दुर्लभ घटना: जलपरी जैसे पैर वाला बच्चा जन्मा, छत्तीसगढ़ का पहला ज्ञात केस
क्या है मामला?
महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए देशभर में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क संचालित किया जा रहा था, जिसमें हवाला, क्रिप्टो करेंसी और फर्जी कंपनियों के माध्यम से धन को विदेशों में भेजा जा रहा था। इस नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से दुबई और अन्य खाड़ी देशों से किया जा रहा था
More Stories
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी
Midday Meal: मिड डे मील बना ज़हर का निवाला, सड़ी चटनी खाने से हेडमास्टर को उल्टी