Mohammed Shami , नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया है और अब आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में ड्राफ्ट मतदाता सूची में सामने आई कथित गड़बड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए बुलाया है।
Raipur Hit And Run Case : विधायक रेणुका सिंह के बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सामने आईं गड़बड़ियां
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, SIR के तहत जारी ड्राफ्ट सूची में कुछ नामों और विवरणों को लेकर आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इन्हीं आपत्तियों के आधार पर कई मतदाताओं, जिनमें प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हैं, को नोटिस भेजे गए हैं। आयोग का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और कानून के दायरे में की जा रही है।
मोहम्मद शमी और सांसद देव को नोटिस
ड्राफ्ट सूची में नाम, पता या पात्रता से जुड़े कथित विसंगतियों के चलते मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टीएमसी सांसद देव (Dipak Adhikari/Dev) को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने दोनों को संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर सुनवाई में उपस्थित होने को कहा है, ताकि आपत्तियों का निपटारा किया जा सके।
SIR को लेकर बंगाल में राजनीतिक टकराव
SIR प्रक्रिया को लेकर पश्चिम बंगाल में पहले से ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। सत्तारूढ़ टीएमसी ने जहां ड्राफ्ट लिस्ट में बड़ी संख्या में त्रुटियों का आरोप लगाया है, वहीं विपक्षी दल प्रक्रिया को जरूरी बताते हुए आयोग के कदमों का समर्थन कर रहे हैं। टीएमसी नेताओं का कहना है कि कई वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची से हटने या विवरण में गलती होने से भ्रम की स्थिति बनी है।



More Stories
‘यह वर्दी का अहंकार है…’ TMC सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन को बताया लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की
Earthquake in Gujarat : गुजरात के राजकोट जिले में बार-बार भूकंप के झटके, स्कूलों में छुट्टी घोषित