Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Minor girl kills siblings

Minor girl kills siblings

Minor girl kills siblings : खैरागढ़ में दो मासूमों की हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी बच्ची हिरासत में

Minor girl kills siblings, खैरागढ़, छत्तीसगढ़: खैरागढ़ से एक अत्यंत हृदय विदारक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक 13 वर्षीय बच्ची ने कथित तौर पर अपने ही छोटे भाई-बहन को कुएं में धकेलकर उनकी जान ले ली। मृतकों की पहचान करण वर्मा (4 वर्ष) और राधिका वर्मा (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है।

SDM action on illegal paddy : फिल्मी स्टाइल में अवैध धान पकड़ने की कार्रवाई, एसडीएम ने कहा – “जॉनी, जब तक तुम झुकेगा नहीं, हम रुकेगा नहीं”

पारिवारिक विवाद बना खौफनाक घटना का कारण

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण से परिजनों ने बच्चों को भी एक-दूसरे से मिलने-जुलने पर रोक लगा रखी थी।सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन 4 वर्षीय करण ने अपनी बड़ी बहन को किसी बात पर चिढ़ाया था। इससे नाराज होकर 13 वर्षीय बहन ने गुस्से में आकर पहले भाई को कुएं में धकेल दिया। घटना को 1.5 वर्षीय राधिका ने देख लिया और रोने लगी। तब बड़ी बहन ने रूमाल से उसका मुंह बांधा और उसे भी कुएं में धकेल दिया।

Deepak Baij statement : BJP के ऑफर पर दीपक बैज का पलटवार- “कांग्रेस छोड़ना मेरा रास्ता नहीं”

पुलिस जांच जारी, साइकोलॉजिकल रिपोर्ट का इंतजार

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया। 13 वर्षीय आरोपी बच्ची को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, और बच्ची की मनोवैज्ञानिक स्थिति (psychological evaluation) की भी जांच कराई जाएगी। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा करेगी।

स्थानीय लोगों में सदमे का माहौल

इस घटना से पूरे खैरागढ़ इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि इतनी छोटी उम्र की बच्ची इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दे सकती है।

About The Author