Midday Meal बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 13 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, मंगला में मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को परोसे गए सड़े और दुर्गंधयुक्त भोजन ने पूरे शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया है। घटना के बाद प्रधान पाठिका (हेडमास्टर) सावित्री शर्मा को चटनी चखते ही उल्टी होने लगी, वहीं छात्रों ने भी बदबू के कारण भोजन खाने से मना कर दिया।
Haryana IPS Y Puran Kumar commits suicide : पोस्टमॉर्टम तक जांच रुकी, सवालों का उठता सैलाब
सड़े टमाटर और बदबूदार मिर्च से बनी चटनी
घटना 12 सितंबर की है, जब दोपहर लगभग 2 बजे बच्चों को जो भोजन परोसा गया, उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। बच्चों ने जैसे ही भोजन की प्लेट ली, कई ने तुरंत शिकायत की कि चटनी से बदबू आ रही है। हेडमास्टर ने जब स्वयं चटनी का स्वाद लिया, तो उन्हें उल्टी आ गई।
तत्काल मामले की जानकारी संभागीय संयुक्त संचालक आरपी आदित्य को दी गई। उन्होंने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर और स्कूल समन्वयक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
महंगाई दर में बड़ी गिरावट, अगस्त में 2.07% से घटकर 1.54%
अभिभावकों में आक्रोश
घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि बच्चों ने चटनी खा ली होती, तो गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता था।
More Stories
Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश
50 crores illegal property: सौम्या चौरसिया की 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार