दुर्ग। जिले के रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा की बेटी अल्का साहसी (27 वर्ष) ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने भिलाई सेक्टर-6 महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के शुरुआती दिनों से ही उसे दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था।
शादी के 9 महीने बाद शिकायत दर्ज
अल्का साहसी की शादी 21 जनवरी 2025 को भिलाई के रिसाली में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शिकायत के अनुसार, शादी के समय अल्का के माता-पिता ने टीवी, फ्रीज, एसी, वॉशिंग मशीन, फर्नीचर, सोने-चांदी के जेवर और एक्टिवा खरीदने के लिए 1 लाख रुपये नकद, साथ ही टिकावन में 2 लाख रुपये नकद दिए थे।
महबूबा बोलीं- कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी:सरकार का वादा था- जम्मू-कश्मीर सुरक्षित होगा
“फॉर्च्यूनर कार क्यों नहीं दी?”—ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय ही ससुराल पक्ष ने उसके माता-पिता से कहा था कि महापौर की बेटी होने के नाते उन्हें फॉर्च्यूनर कार देनी चाहिए थी। आरोप के मुताबिक, कार न देने पर ससुराल पक्ष ने लड़की को विदाई से इंकार करने की धमकी भी दी थी। शादी के बाद भी कथित रूप से उसे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया गया।
महिला थाना भिलाई में मामला दर्ज
अल्का ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके पति, सास-ससुर सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना से संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी। मामले के संवेदनशील होने के कारण पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है।



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया