Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Maoist Press Note

Maoist Press Note

Maoist Press Note : हिड़मा सहित 13 माओवादियों की मौत पर उठे सवाल, जारी हुआ प्रेस नोट

Maoist Press Note  , जगदलपुर। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए हालिया मुठभेड़ को लेकर आंध्र प्रदेश पुलिस और सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। माओवादी संगठन ने दावे किए हैं कि बीते दिनों हुई मुठभेड़ में नक्सल कमांडर हिड़मा समेत 13 माओवादियों की मौत “फर्जी एनकाउंटर” का नतीजा है। इनके विरोध में संगठन ने 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है।

GAD Order : GAD का बड़ा आदेश राजस्व मंत्री के OSD को पद से मुक्त किया गया

आंध्र प्रदेश पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप

प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी प्रेस नोट में दावा किया गया है कि सुरक्षा बलों ने बिना किसी चेतावनी के माओवादियों पर हमला किया। प्रेस नोट में कहा गया है कि मुठभेड़ में मारे गए लोगों को पहले पकड़ा गया था और बाद में उन्हें एनकाउंटर में मारा गया। माओवादियों ने इसे “राज्य प्रायोजित हिंसा” बताते हुए इसका विरोध किया है।

हिड़मा की मौत पर उठाए सवाल

हिड़मा के मारे जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने इसे बड़ी सफलता बताया था, लेकिन माओवादी संगठन ने दावा किया है कि हिड़मा की मौत को लेकर फैलाई जा रही जानकारी असंगत और भ्रामक है। प्रेस नोट में कहा गया है कि हिड़मा “पूरी तरह सुरक्षित” है और सरकार जनता को भ्रमित कर रही है।

30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान

माओवादी संगठन ने मुठभेड़ के विरोध में 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस बंद के दौरान सड़क मार्गों, सरकारी कार्यक्रमों और बाजारों को प्रभावित करने की चेतावनी दी गई है। संगठन ने लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है।

पुलिस ने आरोपों को किया खारिज

बस्तर पुलिस और आंध्र प्रदेश पुलिस ने माओवादी संगठन के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ वास्तविक थी और सुरक्षाबलों पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद हुई है, जो स्वयं घटना की सत्यता को प्रमाणित करती है।

बस्तर में सतर्कता बढ़ाई गई

बंद की घोषणा के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बस, ट्रेन और अन्य सार्वजनिक परिवहन पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में संयुक्त सुरक्षा अभियान भी तेज कर दिए गए हैं।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

आगे क्या?

माओवादी बंद के चलते 30 नवंबर को बस्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी में जुटी हैं।

About The Author