Mandirhasoud murder 4 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। मृतक की पहचान सुरेश धीवर (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनका शव शनिवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह साफ हो गया कि मामला हत्या का है।
Bhaadi Village : डायरिया की शिकायत पर हड़कंप: कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल गांव रवाना किया
शराब पार्टी के बाद रहस्यमय मौत
ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सुरेश धीवर कुछ लोगों के साथ गांव में बैठकर शराब पी रहे थे। बातचीत और हंसी-मजाक के बीच कोई अनहोनी की आहट नहीं थी। लेकिन शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने सुरेश का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक की स्थिति बेहद दर्दनाक थी — सिर से खून बहा हुआ था और चेहरे पर चोट के निशान थे।
Congress Leader Attacked : विरोध के दौरान हिंसा: कांग्रेस नेता को निशाना बनाया गया
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरंग अस्पताल भेजा गया है। वहीं, घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, जिनकी मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी