Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Major Naxalite Incident In Bijapur

Major Naxalite Incident In Bijapur

Major Naxalite Incident In Bijapur : सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को किया बंधक, सहयोगी की जान बचाकर कैंप पहुंचकर दी सूचना

बीजापुर। जिले से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को बंधक बना लिया है। घटना स्थल से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, ठेकेदार इम्तियाज़ अली और उनकी टीम इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता मौके पर पहुंचा और सभी को धमकाते हुए ठेकेदार को जबरन अपने साथ जंगल की ओर ले गया।

CG BREAKING : मुख्यमंत्री निवास के पास भगत सिंह चौक में दुकान में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

सहयोगी किसी तरह बचकर पहुंचा कैंप

ठेकेदार के साथ काम कर रहे एक सहयोगी ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। वह सीधे इरापल्ली के मेटागुड़म कैंप पहुंचा और सुरक्षा बलों को पूरी घटना की जानकारी दी। सहयोगी के अनुसार, नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज़ अली के साथ मारपीट भी की और उन्हें जंगल की ओर ले जाकर बंधक बना लिया।

सुरक्षा बल अलर्ट, सर्च ऑपरेशन शुरू होने की संभावना

सूचना मिलते ही सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं। जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किए जाने की संभावना है। फिलहाल ठेकेदार की स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

About The Author