बिलासपुर: बिलासपुर के मोपका इलाके में स्थित शहर के सबसे बड़े और करीब 25 साल पुराने बिजली सब स्टेशन में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। सब स्टेशन से उठती तेज लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं, जबकि घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। बिजली विभाग के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
आग लगने से सब स्टेशन में लगे उपकरणों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।



More Stories
CG NEWS : वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पर बवाल, ग्रामीणों और वन अमले में झड़प
CG News : अफेयर का भंडाफोड़ पत्नी के एक कदम से उतर गया आशिकी का भूत
10 कर्मचारी दफ्तर से नदारद, CMHO की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप